Hello नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.penciaart.com में।
आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि google adsense pin ko verify kaise kare.
दोस्तों इस से पहले आपको कुछ जरूरी बातें जानना बहुत जरूरी है तो चलिए एक एक करके उन सभी बातों को विस्तार से जानते हैं।
Google AdSense PIN Verification karna Kyo Jaruri Hai.
Account की Security के लिए, अपने Address को Verify करना होगा. ये करने के बाद ही, Google आपको Payment कर करेगा ।
हम जिस सत्यापन के बारे में बात कर रहे हैं उसका वास्तविक नाम Google AdSense Payments Address (PIN) Verification है। इसके माध्यम से गूगल यह पता करती है कि जिस भी व्यक्ति के नाम में एडसेंस अकाउंट है, क्या वह व्यक्ति वास्तविक है या नहीं?
Google AdSense PIN Verification Kya Hai?
दोस्तों अपने Youtube channel और कोई blog Website से कमाए हुए पैसे जब आपके Google Adsense Account में जमा होते हैं, तो उन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने से पहले आपको अपना Address Verification करना होता है। इससे गूगल आपके बारे में सही से जान पाती है और आपके AdSense अकाउंट की Security के लिए PIN को यूज़ किया जाता है।
दोस्तों इसे मैं आपको एक Example के द्वारा समझाता हूं, मान लीजिए आपके अपने Name और Address से एक Adsense Account बनाया और Google AdSense Guidelines के अनुसार एक व्यक्ति के नाम में एक ही Adsense Account हो सकता है। तो दोस्तों, यदि आप फिर से Adsense Account के लिए Apply करेंगे, वहाँ पर Google का Algoritham आपको पकड़ लेगा क्योंकि आपने उस नाम और पते से पहले ही एक Adsense Account बनाया है। इससे न तो आप दूसरा Google Adsense Account बना सकते हैं और ना ही कोई दूसरा व्यक्ति आपके नाम और पते का इस्तेमाल कर सकता है।
Google AdSense PIN Kab aata hai❓ AdSense Address PIN Verification Apply Kaise Kare?
गूगल एडसेंस पिन Verification Apply करने का कोई Option या Prosess नहीं है।
YouTube या किसी Website में approval मिलने के बाद जब Google AdSense अकाउंट में आपकी Earning $10 या इस से ज़्यादा हो जाएगी, तब Google Adsense की तरफ से आपके भुगतान के पते पर एक Latter भेजेगा जिसमे Verify PIN होगा ।
🔶 ज्यादातर, पिन को घर पर पहुंचने में 2 से 4 हफ़्ते लगते हैं.
🔶 दोस्तों,आपकी जगह यानी आपकी लोकेशन के हिसाब से इसमें ज़्यादा समय भी लग सकता है ।
📌ध्यान दें:
1. जब आपको पिन मिल जाए, तब आप उसे verify करने के लिए AdSense में डालें और अपने पते की पुष्टि करें.
2. Google Adsense PIN जनरेट होने के बाद, खाते में डालने के लिए 4 महीने का समय होता है,
3. अगर चार महीनों तक इसे नहीं डालेंगे, तो YouTube या Website पर विज्ञापन दिखना बंद हो जाएंगे ।
Google Adsense PIN Kitne Nambar ka hota hai.
1. Google Adsense PIN 6 Digits का होता है |
Google AdSense PIN Verification Kaise Kare?
AdSense Address(PIN) Verify कैसे करें। How To Verify AdSense Address PIN in Hindi
गूगल जब Adsense PIN Verification Latter आपके Address पर भेजती है, उसके बाद आपके एडसेंस अकाउंट में PIN डालने का एक ऑप्शन मिल जायेगा ।
1. सबसे पहले आपको अपना Google AdSense अकाउंट ओपन करना है।
2. Homepage में ही आपको Verify your billing address लिखा हुआ एक बॉक्स मिलेगा जहाँ पर नीचे आपको Verify के Option पर क्लिक करना है।
या अपने AdSense खाते में Homepage पर दिखाएंगे notification मैसेज ” your payment currently on hold because you have not verified your address” के सामने “ Fix Now " पर क्लिक करें।
3. उसके बाद Your PIN के स्थान पर आपको वो 6 digits टाइप करने हैं, जो आपके पास आए हुए लेटर में दिया हुआ गया है।
4. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करना है, और जैसे ही आप क्लिक करते है क्लिक करते ही आपका Google AdSense Address PIN Verification प्रक्रिया पूरी हो जाता है।
तो दोस्तों ये प्रक्रिया बहुत ही आसान है, इस तरह से आप PIN VERIFICATION कर सकते हैं।
📌IMPORTANT :-
अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो नीचे Box में आपको एक वीडियो का लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके वीडियो को देखिए । उसमे आपको अच्छे से समझाया गया है की PIN VERIFICATION KAISE KARNA HAI.
Video Link👉 | Click Here |
Conclusion:-
तो दोस्तों उम्मीद करता हुं कि मेरे द्वारा बताई गई सभी बातें आपको अच्छे से समझ में आ गया होगी की Google AdSense Address PIN Verification Karne ka Tarika क्या है? यदि आपके मन में और भी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।
तो दोस्तों हमारे YouTube Channel Pencia Tech को Subscribe करना ना भूलें।
इसमें आपको YouTube Channel से जुड़ी सभी वीडियो मिल जायेगी ।
Comments